Ganesh Chaturthi: करिश्मा तन्ना से लेकर भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी समेत इन स्टार्स के घर पधारे गणपति बप्पा, इस तरह हुआ स्वागत

डीएन ब्यूरो

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर टीवी के कुछ खास सितारों ने अपने घर में 'गजानन' की स्वागत किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीवी स्टार्स ने घर में किया बप्पा का स्वागत
टीवी स्टार्स ने घर में किया बप्पा का स्वागत


नई दिल्ली: पूरे देश में 10 दिनों वाले गणेशोत्सव का पावन पर्व शुरू हो चुका है। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आम जनता सहित टीवी के कुछ खास सितारों ने अपने घर में 'गजानन' की स्वागत किया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।

1. करिश्मा तन्ना 

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ पहली गणेश चतुर्थी मनाई और अपने घर बप्पा ले कर आए। एक्ट्रेस ने बप्पा के साथ अपनी और वरुण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसे फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं। करिश्मा ने भगवान गणेश की मूर्ति को फूलों के साथ बहुत ही खूबसूरती से सजाया है। 

2. दिशा परमार और राहुल वैद्य

दिशा परमार और राहुल वैद्य टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। दोनों ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में दिशा और राहुल ने अपने मंदिर को फूलों और ब्राइट लाइट से सजाया है। जो कि दिखने में बहुत ही खूबसूरत है।

3. अर्जुन बिजलानी

फेमस टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी के साथ गजानन को अपने घर लेकर आए। उन्होंने बप्पा के स्वागत का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। जो इस समय तेजी से वायरल रही है। 

4. करण वाही

उसे घर लाने की खुशी सबसे खूबसूरत अनुभव रहा है। इस साल नहीं हो सकता लेकिन किसी से कम नहीं सभी के पास एक सुंदर गणेश है।

5. भारती सिंह 

टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने भी इस साल बप्पा को अपने घर लेकर आई है। मां बनने के बाद ये भारती की ये पहली गणेश चतुर्थी है। भारती ने गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।  

6. टीना दत्ता

सीरियल 'उतरन' फेम टीना दत्ता ने भी गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन को फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए टीना ने कैप्शन में लिखा "हमारे रास्ते प्रशस्त करना और बाधाओं को दूर करना! मेरे प्यारे गणपति बप्पा हमेशा से खास रहे हैं। इस साल कुछ अलग अंदाज में मनाया जा रहा है। सभी के लिए प्यार, खुशी, आनंद और प्रचुरता की कामना करती हूं !! गणपति बप्पा मौर्य।"










संबंधित समाचार