Happy Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में गणेश चतुर्थी की मची धूम

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची है। हर गली-गली में गणपति बप्पा के नारे गूंज रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 September 2024, 2:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। पूरे देश में गणेश चतुर्थी पर धूम मची है। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य की गली-गली में गणपति बप्पा के नारे गूंज रहे हैं। मंदिर में आरती के दौरान लोग बप्पा (Bappa) की भक्ति में लीन दिखे। 

बता दें कि आज से 9 दिनों तक यानी चतुर्दशी तक गणेशोत्सव मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में मिट्टी के गणपति की स्थापना करते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. शनिवार सुबह से महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे हिस्सों में गणपति पंडालों में विशेष पूजा का आयोजना किया जा रहा है जहां हज़ारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) महाराष्ट्र (Maharashtra) का एक प्रमुख और धूमधाम से मनाया जाने वाला पर्व है, जिसे विशेष रूप से पुणे में बेहद भव्यता के साथ मनाया जाता है।

इस साल पुणे (Pune) में गणेश उत्सव देखने के लिए न केवल देश भर से, बल्कि विदेशों से भी लोग आ रहे हैं। विदेशी सैलानियों की बढ़ती संख्या इस बात का प्रमाण है कि यह महोत्सव अब केवल भारतीयों के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

Published : 
  • 8 September 2024, 2:19 PM IST