Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव के 5वें दिन मुंबई में की गई 80 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

डीएन ब्यूरो

मुंबई में गणेश उत्सव के पांचवें दिन शनिवार से रविवार तड़के तक 80,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

5वें दिन मुंबई में की गई 80 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन
5वें दिन मुंबई में की गई 80 हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन


मुंबई: मुंबई में गणेश उत्सव के पांचवें दिन शनिवार से रविवार तड़के तक 80,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार तड़के तीन बजे तक 80,969 मूर्तियों का विसर्जन हुआ जिनमें गणपति की 1,410 सार्वजनिक, 71,821 घरेलू और 7,738 गौरी गणेश की मूर्तियां थीं।

यह भी पढ़ें | Ganesh Utsav: मुंबई में आज धूमधाम से दी जाएगी बप्पा को विदाई,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

इसमें कहा गया कि 32,509 मूर्तियों को कृत्रिम जलाशयों में विसर्जित किया गया जिनमें 581 सार्वजनिक, 29,620 घरेलू और 2,308 गौरी गणेश की मूर्तियां थीं।

नगर निकाय ने बताया कि मूर्तियों का विसर्जन गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे तथा अक्सा समुद्र तटों और 73 प्राकृतिक स्थानों के साथ-साथ महानगर पालिका द्वारा बनाए गए 191 कृत्रिम तालाबों में हुआ।

यह भी पढ़ें | Ganeshotsav: आज विदा ले रहे गणपति बप्पा, विसर्जन के लिए ढोल-नगाड़ों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ निकाले जा रहे जुलूस

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि उत्सव के चलते शहर में 2,094 पुलिस अधिकारी, 11,083 कांस्टेबल, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 32 प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), त्वरित कार्रवाई बल और होम गार्ड तैनात किए गए हैं।

विसर्जन के दौरान किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।










संबंधित समाचार