Sports: अंतरराष्ट्रीय मैचों से मिला आत्मविश्वास, दक्षिण अफ्रीका दौरे सेआने के बाद बोली सविता पूनिया

डीएन ब्यूरो

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद सोमवार को कहा कि हालिया अंतरराष्ट्रीय मैचों ने उनकी टीम को रोमांचक मुकाबलों में आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ खेलने के लिये सक्षम बनाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया


नयी दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद सोमवार को कहा कि हालिया अंतरराष्ट्रीय मैचों ने उनकी टीम को रोमांचक मुकाबलों में आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ खेलने के लिये सक्षम बनाया है।

सविता ने कहा,“ यह साल हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एशियाई खेल जीतकर सीधा पेरिस ओलंपिक में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

पिछली बार हम स्वर्ण जीतने के बहुत करीब आकर जापान से सिर्फ एक गोल से हार गये थे।

इस साल हम काफी सकारात्मक हैं। खासकर इसलिये क्योंकि हमें पिछले कुछ सालों में काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिला है और हम काफी ज्यादा आत्मविश्वास और आक्रामकता से खेल सकते हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार