जी20: आयोजन स्थल पर ‘शिल्प बाजार’ में भारत के विविध वस्त्रों, हस्तशिल्प का प्रदर्शन

दक्षिण भारत की साड़ियों से लेकर पूर्वोत्तर की हस्तनिर्मित वस्तुओं तक – भारत के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक उत्पादों को यहां जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर गौरवपूर्ण स्थान मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 September 2023, 11:10 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण भारत की साड़ियों से लेकर पूर्वोत्तर की हस्तनिर्मित वस्तुओं तक - भारत के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक उत्पादों को यहां जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर गौरवपूर्ण स्थान मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सम्मेलन स्थल ‘भारत मंडपम’ के परिसर में स्थापित 'शिल्प बाजार' में ताज महल और जनजातीय कलाओं की एक संगमरमर की प्रतिकृति भी प्रदर्शित की जा रही है।

प्रतिनिधियों और अन्य आगंतुकों को 'एक जिला, एक उत्पाद' और जीआई-टैग वाली वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे भारत के हस्तशिल्प उत्पाद दिखाए जाएंगे। यह प्रतिनिधियों को स्थानीय रूप से प्राप्त उत्पादों को खरीदने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेसी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाजार में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं।

प्रदर्शनी में जी20 लोगो और थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम - वन अर्थ', वन फैमिली, 'वन फ्यूचर' लगा असम का 'गमोसस' प्रदर्शित किया गया है। अन्य राज्यों के उत्पादों के अलावा तमिलनाडु की रेशमी साड़ियां और बिहार की मधुबनी कला-मुद्रित कपड़े भी प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं।

 

Published : 
  • 9 September 2023, 11:10 AM IST

Related News

No related posts found.