G-20 Summit: श्रीनगर में जी20 प्रतिनिधियों ने गोल्फ का लुत्फ उठाया, मुगल गार्डन की सैर की

डीएन ब्यूरो

तीसरे जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोल्फ के एक सत्र का आनंद लिया और डल झील के किनारे प्रसिद्ध मुगल गार्डन की भी सैर की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जी20 प्रतिनिधियों ने मुगल गार्डन की सैर की
जी20 प्रतिनिधियों ने मुगल गार्डन की सैर की


श्रीनगर: तीसरे जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोल्फ के एक सत्र का आनंद लिया और डल झील के किनारे प्रसिद्ध मुगल गार्डन की भी सैर की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि जिस होटल में ठहरे हैं उसके ‘लॉन’ में सुबह आयोजित एक योग सत्र में भी उन्होंने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने 15 राज्यों के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जानिये ये बड़े अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि प्रतिनिधियों और भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (आरएसजीसी) में गोल्फ खेला।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध मुगल गार्डन ‘निशात’ का दौरा किया।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: लोकप्रिय डल झील में भीषण आग, कई हाउसबोट समेत करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक

श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में प्रतिनिधियों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की।










संबंधित समाचार