बातों को अनसुना करोगे तो आये दिन सलोनी जैसी बेटियां अपनी जान देंगी, ईट ईज अ फेलियर ऑफ सिस्टम

यूपी के बाराबंकी में एक नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये ये खबर

Updated : 1 August 2024, 8:17 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: हिंद मेडिकल कॉलेज में पांच दिन पहले एक नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया था। घटना से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दौरान पुलिस को एक काल रिकॉर्डिंग मिली। शहर कोतवाली क्षेत्र में हिंद मेडिकल कॉलेज में 27 जुलाई को हॉस्टल के अंदर कमरे में नर्सिंग छात्रा सलोनी पुष्कर का शव फंदे पर लटका मिला था। इसको लेकर छात्रा की मां गोमती देवी ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सलोनी जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी। जब वह प्रथम वर्ष में थी तो उसकी रूममेट सीनियर छात्रा वर्षा यादव थी। वह लगातार सलोनी की रैगिंग करती थी। मृतका सलोनी ने मौत से पहले भी घर पर फोन कर अपनी परेशानी बताई थी।

मृतका के परिजनों ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग दी है। इसमें यह स्पष्ट है कि 26 जुलाई को सलोनी ने कॉलेज के प्राचार्य व विभागाध्यक्ष से मिलकर अपनी परेशानी बताई थी, लेकिन उन्होंने उसकी परेशानी को अनसुना कर दिया। 

Published : 
  • 1 August 2024, 8:17 AM IST