Maharajganj: ऑफर के नाम पर उपभोक्ताओं से हो रही ठगी, सस्ते फोन के नाम पर झांसे में फंसा युवक

डीएन ब्यूरो

फोन करके सस्ते ऑफर देने के नाम पर लोगों से आए दिन ठगी और धोखेबाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में नौतनवां कस्बे का एक युवक ऐसे ही झांसे का शिकार हो गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः नौतनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में एक युवक के साथ मोबाइल पर ऑफर के नाम पर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार नौतनवां कस्बे के गौतम बुद्ध नगर वार्ड नंबर 14 के एक युवक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।

यह भी पढ़ें | फर्जीवाड़ा: नगर पालिका महराजगंज में बड़ा खेल, कार्यवाही होती देख लिपिक ने दी कोतवाली में तहरीर

पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक फोन आया था। उन्होंने बताया कि वह एयरटेल कंपनी के तरफ से फोन कर रहे हैं और आपको एयरटेल कंपनी के तरफ से विशेष ऑफर छूट दिया जा रहा है। जिसके तहत आपको 8000 की मोबाइल मात्र ₹4500 में दिए जाएंगे, व्यक्ति उनके झासे में आ गया फिर उन लोगों ने बताया कि पेमेंट आपको तभी करना है जब समान आपके हाथ में मिल जाए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फर्जीवाड़े में उपनिबंधक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी, जानिये पूरा काला खेल

पीड़ित ने बताया कि पोस्ट ऑफिस नौतनवां के द्वारा सामान उसे मिला लेकिन सामान के पैकेट को खोलने के बाद उसके होश उड़ गए। पैकेट के अंदर सिर्फ पुराने अखबार भरे हुए थे और तभी से जिस नंबर से फोन आया था वह नंबर बंद आ रहा है।










संबंधित समाचार