पुर्तगाली पासपोर्ट दिलाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गोवा पुलिस ने पुर्तगाली जन्म प्रमाणपत्र पाने तथा पुर्तगाली पासपोर्ट हासिल करने में मदद के नाम पर 50 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पणजी: गोवा पुलिस ने पुर्तगाली जन्म प्रमाणपत्र पाने तथा पुर्तगाली पासपोर्ट हासिल करने में मदद के नाम पर 50 से अधिक लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

ओल्ड गोवा थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी एल्बिनो सेक्यूइरा ने लोगों से धन लिया और उनके साथ धोखाधड़ी की।

यह भी पढ़ें | Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार

मडगांव के एक व्यक्ति ने 23 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सेक्यूइरा ने पुर्तगाली जन्म प्रमाणपत्र तथा पुर्तगाली पासपोर्ट हासिल करने में मदद के नाम पर जुलाई 2021 से उससे और अन्य लोगों से धन लिया और कोई दस्तावेज नहीं दिलाए बल्कि बाद में उससे मिलना तक बंद कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अब तक आरोपी गोवा में 50 से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।

यह भी पढ़ें | बलिया: 55.33 लाख की धोखाधड़ी, राजस्थान की कंपनी के सात लोगों पर केस दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले आठ से दस वर्ष से राज्य में सक्रिय है और वह लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने का भी वादा किया करता था।










संबंधित समाचार