Farmers Protest: करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं सस्‍पेंड, जानिये ताजा अपडेट

हरियाणा के करनाम में मिनी सचिवालय के बाहर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सस्‍पेंड कर दीं है। जानिये प्रदर्शन पर ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2021, 10:35 AM IST
google-preferred

करनाल: हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करनाल में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। करनाल में स्थित मिनी सचिवालय के बाहर किसान धरना-प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं। हरियाणा सरकार ने किसानों के इस प्रदर्शन के मद्देनजर करनाल में मोबाइल, इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, करनाल में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने "गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए" जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। यह आदेश आज रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा। 

इससे पहले बुधवार को किसान नेताओं व जिला प्रशासन के बीच वार्ता विफल हो गई। किसानों ने करनाल लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया है। किसान धरना-प्रदर्शन पर अड़े हुए है। किसानों की मांग है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।