Kolkata में जुगाड़ करना पड़ा भारी, देखिए कैसे भरभराकर ढह गई इमारत

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में जुगाड़ लगाने की वजह से एक चार मंजिला बिल्डिंग के झुकने की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

कोलकाता में ढह गई बिल्डिंग
कोलकाता में ढह गई बिल्डिंग


कोलकाता: दक्षिण कोलकाता के एक रिहायशी इलाके में सोमवार को एक पुरानी इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब इमारत की नींव को मजबूत करने के लिए मरम्मत का काम चल रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह इमारत एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित थी और इसकी नींव को हाइड्रोलिक जैक की मदद से मजबूत किया जा रहा था। मरम्मत के दौरान लोगों ने दीवारों में दरारें और कंपन महसूस की थीं। हालांकि, बिल्डर ने आश्वासन दिया था कि सबकुछ ठीक है।

इमारत गिरने के समय ज्यादातर निवासी सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। फिर भी, कुछ लोग आसपास मौजूद थे। राहत और बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रशासन ने क्या दी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें | RG Kar Case: आरजी कर केस में दोषी Sanjay Roy की मां ने कही बड़ी बात

घटना की जांच शुरू हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की बात सामने आई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, "हम यह देख रहे हैं कि क्या मरम्मत के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था। यह हादसा बेहतर योजना और निगरानी से टाला जा सकता था।"

विद्यासागर इलाके में घटी इस घटना के बाग कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह बिल्डिंग 10 साल पुरानी है। इस बिल्डिंग को बनाने वाले डेवलपर ने हरियाणा की एक फर्म को इसकी नींव मजबूत करने का ठेका दिया था। यह इलाका कोलकाता के वार्ड संख्या 99 में आता है। 

शहर की पुरानी इमारतों की चुनौती

यह घटना कोलकाता में पुरानी इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। शहर की कई इमारतें दशकों पुरानी हैं और उन्हें तुरंत मरम्मत की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर संरचनात्मक ऑडिट और मरम्मत से इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav in Bengal: बंगाल से दिल्ली पर बरसे अखिलेश यादव, जानिये क्या बोला दीदी की रैली में

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

 










संबंधित समाचार