रातभर चली छापेमारी में चार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, जानें इनकी पूरी क्राइम हिस्ट्री

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में रातभर हुई छापेमारी के दौरान चार तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा के अराजी सरकार उर्फ बैरियहवा गांव के पास एसएसबी व थाना नौतनवा की पुलिस ने रातभर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार तस्कर गिरफ्तार भी किए गए। चारों का बड़ा लंबा आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी।

यह भी पढ़ें | 7 तस्कर पुलिस के शिकंजे में फंसे, 3 मोटरसाइकिल व 4 साइकिलों समेत भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद बरामद, जानें अनोखा तरीका

चारों तस्करों के पास से प्रोमेथाजीन हाइटक्लोराइड इंजेक्शन 992 एम्पुल, बुप्रीनोफीन इंजेक्शन 986 एम्पुल, डाइजापाम सेरेजैक इंजेक्शन 679 एम्पुल, दो मोबाइल व दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। अभियुक्त कुतुबुददीन पुत्र सलीम निवासी सिंहपुर कला नौतनवा पर मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं अभियुक्त इमरान पुत्र गफ्फार निवासी परसौनी कला टोला पड़रहवा पर मुकदमा संख्या 842/2012 धारा 147, 148, 149, 302, 34, 506, 120बी थाना सोनौली एवं मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 एनडीपीएस थाना नौतनवा में दर्ज है। अभियुक्त नसरूददीन उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद रज्जा निवासी राजी महुअवा थाना नौतनवा पर मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 एनडीपीएस थाना नौतनवा में दर्ज किया गया है। 
जानें आमिर खान की क्राइम हिस्टी

यह भी पढ़ें | वन विभाग की टीम ने बरामद की लाखों की बेशकीमती लकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार

अभियुक्त आमिर खान पुत्र सफीक खान निवासी सुकरौली थाना सोनौली पर मुकदमा संख्या 135/22 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सोनौली एवं मुकदमा संख्या 73/2022 धारा 34 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट थाना सोनौली तथा मुकदमा संख्या 244/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस थाना नौतनवा एवं मुकदमा संख्या 220/2024 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना नौतनवा पर दर्ज किया गया है। 
टीम में रहे शामिल
गिरफतार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद, विकास गौड, दिव्यांशु राय, सुशील कुमार कांस्टेबिल अनुल सिंह, कृष्णा मिश्रा के अलावा एसएसबी 66 बटालियन नौतनवा के निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह, कांस्टेबिल जीडी महिपाल सिंह जडेजा, जीडी रविंद्र गिरी, जीडी दिनेश राठौर शामिल रहे।  










संबंधित समाचार