असम में ट्रक चालकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
असम के हैलाकांडी जिले में तस्करी करके सुपारी ले जा रहे ट्रकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: असम के हैलाकांडी जिले में तस्करी करके सुपारी ले जा रहे ट्रकों से रिश्वत मांगने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों को मिजोरम से सटी अंतरराज्यीय सीमा के पास से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
Child Marriage: बाल विवाह पर एक्शन में असम सरकार, हैलाकांडी में 15 लोग गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिलालपुर थानाक्षेत्र के तहत एक नाके पर वाहन तलाशी में लगे चार कांस्टेबल ट्रक चालकों से पैसे की मांग कर रहे थे और तस्करी कर सुपारी ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को बिना वैध दस्तावेजों के गुजरने दे रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘तदनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार तड़के नाका चौकी का दौरा किया और उन्हें पकड़ लिया।’’
यह भी पढ़ें |
अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद
अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।