

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपने चार बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। डाइनामाइट अलर्ट के इस एपीसोड में देखिये पारिवारिक हत्याकांड के पीछे के राज़उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपने चार बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। डाइनामाइट अलर्ट के इस एपीसोड में देखिये पारिवारिक हत्याकांड के पीछे के राज़
महराजगंज: जिले की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सोमवार की देर रात जनपद के विभिन्न थानों पर लंबे समय से जमे 7 थाना प्रभारियों समेत कुल 11 लोगों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल के थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया व सोहगीबरवा के थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं ठूठीबारी के थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह को सम्मन सेल एवं महिला थाना की थानाध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला को वनस्टाप सेंटर में तैनात किया गया है।
सर्विलांस सेल में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र मिश्रा को थानाध्यक्ष ठूठीबारी, फरेंदा थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को थानाध्यक्ष सिंदुरिया, भिटौली थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहित सबिता को थानाध्यक्ष सोहगीबरवा और वनस्टाप सेंटर में तैनात उपनिरीक्षक नैनश्री जायसवाल को थानाध्यक्ष महिला थाना की जिम्मेदारी दी गयी है।
इसके अलावा नौतनवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को थाना प्रभारी पुरन्दरपुर, सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा को थानाध्यक्ष निचलौल, पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव को नौतनवा थाने की कमान सौंपी गई है।