तेंदुए के हमले में चार व्यक्ति घायल, एक की हालत गंभीर, रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को दबोचा
नौतनवा के बाद अब निचलौल में सोमवार की सुबह तेंदुए ने दस्तक दी। हमला कर चार व्यक्तियों को घायल कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के चकदह टोला शाहपुर में तेंदुए (Leopard) ने बुजुर्ग साधू को जख्मी कर दिया था।
सोमवार को निचलौल वन रेंज क्षेत्र के ग्रामसभा सोहट में सुबह करीब आठ बजे तेंदुआ झाड़ी में छिपा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः खेत में दिखे पांच तेंदुए के बच्चे, डर कर भागे बुजुर्ग दंपति, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
इसी बीच यहां से गुजर रहे चार व्यक्तियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से इनकी जान बच सकी।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी।
पकड़ा गया तेंदुआ
मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में रेस्क्यू किया। घंटो मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
वन विभाग व पीडब्ल्यूडी के बीच उलझे दो लिप्टस के पेड़, खेत में जोताई को लेकर किसान परेशान, जानें पूरा मामला
पिंजरे में बंदकर वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर रेंज परिसर चली गई।
अब भी भय बरकरार
ग्रामीणों ने बताया कि भले ही एक तेंदुआ को पकड़ लिया गया हो किंतु अभी भी बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। बुजुर्गों (Elders) को भी अकेले भेजना खतरे से खाली नहीं है।