Road Accident in UP: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, ट्रक ने माता-पिता और दो मासूम बच्‍च‍ियों को रौंदा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनकी दो मासूम बच्चियां हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2022, 5:49 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। यहां ट्रक की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनकी दो मासूम बच्चियां शामिल है। दोषी ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार जिंदगिया चले जाने से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा कस्बे के निकट अनाज लदे एक ट्रक ने चार बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर गिरे सभी चार लोगों को कुचलता हुआ आगे निकल गया। मौके पर ही चारों लोगों की मृत्यु हो गई।

मृतकों में बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव परेवा अनूप निवासी पीतमराम, उनकी पत्नी ईश्वरी देवी तथा पांच वर्षीय बेटी नंदिनी व डेढ़ साल की रूबी शामिल हैं। ये सभी बाइक से जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुसियार गए थे और रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने सभी को मौत के घाट उतार दिया।

सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने कहा कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा और उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जायेगी।

No related posts found.