दो बाइक की टक्कर में चार घायल, उड़ गए बाइक के परखच्चे

फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर गोपलापुर चौराहे पर दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी जिसमें चार लोग घायल हो गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर गोपलापुर चौराहे पर दो बाइक की आपस में टक्कर होने से चार लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बनकटी लाया गया, जहां दो की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
संतकबीरनगर के बढ़या ठाठर निवासी अजय सहानी (22) व दिलीप सहानी (19) महराजगंज से फरेंदा की तरफ आ रहे थे।

अभी गोपलापुर चौराहे के पास पहुंचे थे कि सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें राजू (33) व संजय (26) को भी हल्की चोटें आई।

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां से अजय व दिलीप को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।