खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से चार उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया

खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से चार उड़ानों को जयपुर भेजा गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 3:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से चार उड़ानों को जयपुर भेजा गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चार उड़ानों को जयपुर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इनमें स्पाइस जेट एयरलाइन के तीन और एयर इंडिया का एक विमान शामिल है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाके घने कोहरे की चपेट में आ गये जिसके बाद दृश्यता बहुत कम हो गयी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ था।