शराब देने से मना करने पर हंगामा करने के आरोप में डीआईजी के दो बेटों समेत चार गिरफ्तार

गुरुग्राम के सेक्टर-62 इलाके में दुकानदार द्वारा शराब बेचने से मना किए जाने पर हंगामा करने के आरोप में हरियाणा पुलिस के एक उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) के दो बेटों समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Updated : 6 June 2023, 8:41 AM IST
google-preferred

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-62 इलाके में दुकानदार द्वारा शराब बेचने से मना किए जाने पर हंगामा करने के आरोप में हरियाणा पुलिस के एक उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) के दो बेटों समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात सेक्टर-62 इलाके में शराब की एक दुकान के बाहर हुई, जब शराब के नशे में धुत सात युवक शराब खरीदने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि शराब की दुकान पर मौजूद कर्मचारी ने यह कहते हुए लोगों को शराब देने से मना कर दिया कि दुकान बंद होने का समय हो गया है। उन्होंने बताया कि उसके बाद युवकों ने आपा खो दिया और दुकान के कर्मचारियों पर डंडों से हमला किया।

पुलिस ने बताया कि जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में धुत युवकों ने सेक्टर-65 थाने के प्रभारी (एसएचओ) से बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि सात युवकों में से चार को पकड़ लिया गया, जबकि तीन भागने में सफल रहे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान विशाल और नवदीप के रूप में हुई है जो हरियाणा पुलिस के डीआईजी रैंक के एक अधिकारी के बेटे हैं। दो अन्य की पहचान करण उर्फ ​​कुलवंत और इरु कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर-65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

Published : 
  • 6 June 2023, 8:41 AM IST

Related News

No related posts found.