आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, जानिए पूरा अपडेट

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने यहां जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर राजन के साथ बैठक की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 December 2023, 6:37 PM IST
google-preferred

हैदराबाद:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने रविवार को यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर राज्य की वर्तमान आर्थिक स्थिति और इसके विकास के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने यहां जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर राजन के साथ बैठक की।

आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने मुख्यमंत्री से अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किये।

उन्होंने राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कुछ बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, आईटी व विधायी मामलों के मंत्री डी. श्रीधर बाबू, मुख्य सचिव शांति कुमारी, वित्त सचिव रामकृष्ण राव और मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव शेषाद्रि उपस्थित थे।

Published : 
  • 17 December 2023, 6:37 PM IST

Related News

No related posts found.