Money Laundering: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मनी लाड्रिंग के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मुंबई की एक अदालत ने अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 November 2021, 5:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: मनी लाड्रिंग के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने अनिल देशमुख को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से अनिल देशमुख की कस्टडी की मांग की थी लोकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और उगाही में संलिप्त होने के कई गंभीर आरोप हैं।
 
मनी लाड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 1 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। देशमुख 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत में है। ईडी देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआइ ने अप्रैल 2021 में तत्कालीन मंत्री पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद एफआईआर दर्ज की थी। आज कोर्ट में पेश करने से इससे पहले उन्‍हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

अनिल देशमुख को शनिवार को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी ने उनकी कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया। अब देशमुख अगले 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। 

Published : 
  • 6 November 2021, 5:07 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement