पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि बने नये CAG, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का पदभार संभाला। अब वह शशिकान्त शर्मा का स्थान संभालेंगे । 62 वर्षीय राजीव महर्षि को राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2017, 1:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) का पदभार संभाला। अब वह शशिकान्त शर्मा का स्थान संभालेंगे । 62 वर्षीय राजीव महर्षि को राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। शपथ समरोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

राजस्थान कैडर के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में राजीव महर्षि का गृह सचिव के रूप में पिछले महीने ही दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ। उन्होंने इस पद का कार्यकाल 23, मई 2013 को संभाला था। इससे पहले वह रक्षा सचिव भी रह चुके है। इस पद पर उनका कार्यकाल लगभग तीन साल तक रहा। 

गृह सचिव बनने से पहले महर्षि आर्थिक मामलों को भी देखा करते थे। वह राजस्थान के भी मुख्य सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा वह रसायन एवं उर्वरक विभाग और प्रवासी भारतीय मामलों के भी सचिव रह चुके हैं।

No related posts found.