हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों से की मुलाकात, आरोपों की जांच की मांग,जानिए पूरा मामला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 April 2023, 11:32 AM IST
google-preferred

गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

भारत के शीर्ष पहलवानों ने मंगलवार को सिंह के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया और जोर देकर कहा कि वे यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष की गिरफ्तारी तक दिल्ली के जंतर-मंतर से नहीं जाएंगे।

हुड्डा ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। उनसे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया था।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी निष्पक्ष जांच जरूरी है।’’

हुड्डा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राव धर्मपाल को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने यहां आए थे।

धर्मपाल के परिवार द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता धर्मपाल एक ‘कर्मयोगी’ थे।

हुड्डा ने कहा, ‘‘उनका पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित था। एक जनप्रतिनिधि, विधायक और मंत्री के रूप में, उन्होंने हरियाणा, विशेष रूप से गुरुग्राम, के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी रिक्तता को कभी नहीं भरा जा सकेगा।’’

Published : 
  • 27 April 2023, 11:32 AM IST

Related News

No related posts found.