प्रोफेसर से रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व अतिथि अध्यापक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में उनके एक पूर्व सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


जींद: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में उनके एक पूर्व सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिविल लाइन के थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी एक पूर्व अतिथि प्राध्यापक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार सीआरएसयू के प्राध्यापक अनुपम भाटिया ने 29 जुलाई को पुलिस से शिकायत की थी कि बीती रात किसी ने व्हाट्सएप कॉल कर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें | हरियाणा: एक नाबालिग के साथ उसके कोच समेत दो लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

अनुपम भाटिया द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान अबोहर (पंजाब) के निवासी हरप्रताप का नाम सामने आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में हरप्रताप ने बताया कि वह 2018 में गेस्ट फैकल्टी प्राध्यापक के तौर पर सीआरएसयू में पढ़ाता था। उस दौरान अनुपम भाटिया भी सीआरएसयू में थे। बाद में हरप्रताप यह विश्वविद्यालय छोड़ कर चला गया था। उसी दौरान की टशनबाजी को जोडक़र इस मामले को देखा जा रहा है।

थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि रंगदारी मांगने का आरोप में पूर्व अतिथि प्राध्यापक हरप्रताप गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

 










संबंधित समाचार