पूर्व CJI रंजन गोगोई ने राज्यसभा में ली शपथ, विपक्षी दलों ने जमकर किया हंगामा

डीएन ब्यूरो

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 12वां दिन है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा भी किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

शपथ लेते हुए रंजन गोगोई
शपथ लेते हुए रंजन गोगोई


नई दिल्लीः आज पूर्व CJI रंजन गोगोई ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली हैं। इस दौरान विपक्ष में हंगामा शुरू हो गया है।  

यह भी पढ़ेंः Politics- कपिल सिब्बल ने रंजन गोगोई से पूछे पांच सवाल, कहा..

यह भी पढ़ें | जस्टिस रंजन गोगोई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

रंजन गोगोई के शपथ लेते ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के सांसद शेम-शेम के नारे लगाने लगें। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व में भी कई पूर्व CJI और मशहूर हस्तियां इस सदन का हिस्सा बन चुके हैं। इसके बाद सभापति ने कहा कि सदन के बाहर किसी की भी राय की हम चिंता नहीं करते। लेकिन यहां हमें यह समझना होगा कि राष्ट्रपति के नामांकन को सच्ची भावना से माना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः पूर्व CJI रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए किया गया मनोनीत तो विपक्ष ने उठाए सवाल,ओवैसी बोले..
 

यह भी पढ़ें | रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की ली शपथ

बता दें कि रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामामित करने के बाद से ही विपक्ष ने इस पर कई सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले कपिल सिब्बल ने भी अपने ट्विटर पर रंजन गोगोई से पांच सवाल किए थे। वहीं ओवैसी ने भी तंज कसा था। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या यह इनाम है? लोगों को जजों की स्वतंत्रता में यकीन कैसे रहेगा?










संबंधित समाचार