ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ने न्यूजीलैंड से पूछा, कोहली की मदद क्यों की
पूरा क्रिकेट जगत जब विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वें शतक की सराहना कर रहा है तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व थे गेंदबाज साइमन ओ'डोनेल ने विश्व कप सेमी फाइनल के दौरान ऐंठन से जूझ रहे इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की मदद करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम की कड़ी आलोचना की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: पूरा क्रिकेट जगत जब विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वें शतक की सराहना कर रहा है तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व थे गेंदबाज साइमन ओ'डोनेल ने विश्व कप सेमी फाइनल के दौरान ऐंठन से जूझ रहे इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की मदद करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम की कड़ी आलोचना की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोहली ने बुधवार को खेले गए इस मैच में पांव में ऐंठन के बावजूद 113 गेंद पर 117 रन बनाए थे। कोहली जब ऐंठन से जूझ रहे थे तब न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद के लिए पहुंचे थे जिस पर ओ'डोनेल ने आपत्ति जताई है। भारत में यह मैच 70 रन से जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें |
हम ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ जल्द से जल्द रोकने का प्रयास करेंगे: दीप्ति शर्मा
ओ'डोनेल ने सेन रेडियो से कहा,‘‘मुझे कल रात सेमीफाइनल के दौरान कुछ चीजों को लेकर आपत्ति है। विराट कोहली जब ऐंठन से परेशान थे और भारतीय टीम 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी, उस समय न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद करने के लिए पहुंचे।’’
उन्होंने कहा,‘‘विराट कोहली जब ऐंठन से जूझ रहा था तब आप उनकी मदद के लिए क्यों पहुंचे। जबकि उनकी टीम तब 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी। विश्व कप सेमी फाइनल जैसे मैच में खेल भावना नियमों के तहत ही दिखानी चाहिए। विराट कोहली आपके देश को नुकसान पहुंचा रहा था और आप उसकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे थे।’’
यह भी पढ़ें |
रणजी ट्रॉफी: यूपी के खिलाफ 260/5 तक पहुंची मुंबई, जयसवाल ने जड़ा शतक, जानिये खास बातें
ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘किसी बात की परवाह मत करो। विराट कोहली जब ऐंठन से परेशान था तब आपको किसी भी परिस्थिति में उनके 20 मीटर के दायरे में नहीं जाना चाहिए था।’’