

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आने वाली हेली सेवा पर मौसम का बड़ा असर पड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पिथौरागढ़: जंगलों में लगी आग के चलते लगातार छा रही घनी धुंध ने सीमांत क्षेत्रों में जनजीवन पर गंभीर असर डाला है। बुधवार को जिला मुख्यालय सहित आस-पास के इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही, जिसके कारण हवाई सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आने वाली हेली सेवा को हेरिटेज एविएशन ने दृश्यता कम होने के कारण संचालित नहीं किया। वहीं, फ्लाई बिग एयरलाइंस का 20 सीटर विमान भी देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच दूसरे दिन भी उड़ान नहीं भर सका। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, मुनस्यारी-हल्द्वानी के बीच सीमित तौर पर हेली सेवा का संचालन होने से कुछ यात्रियों को राहत मिली। लेकिन जिला मुख्यालय से हल्द्वानी और देहरादून की यात्रा करने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को अंततः सड़क मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जंगलों में लगी आग पर जल्द काबू पाने के प्रयास जारी हैं। धुंध कम होने के बाद ही हवाई सेवाओं को पुनः बहाल किया जा सकेगा। लगातार दूसरे दिन सेवाएं बाधित रहने से सीमांत क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं।