फर्जी वीजा, पासपोर्ट पर भारत में रहने वाले विदेशी युवक को बार्डर पर किया गिरफ्तार, ऐसे करता था भारत-नेपाल बार्डर क्रास, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक ईरानी युवक को फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनाकर भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2024, 4:11 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक युवक को फर्जी पासपोर्ट, वीजा और फर्जी तरीके से अराइवल/डिपार्चर स्टांप लगाकर अनाधिकृत तरीके से बार्डर क्रास करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त याकूब वर्धन 38 वर्ष पुत्र अहमद निवासी बिल्डिंग वर्धन हसीम अब्हेड, गोरगन गुलस्तान, ईरान को गिरफ्तार किया गया है।

चौकी इंचार्ज सोनौली अनध कुमार ने बताया कि युवक फर्जी पासपोर्ट वीजा पर अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर भारत में रह रहा था।

फर्जी अराइवल व डिपार्चर स्टांप लगाकर भारत-नेपाल बार्डर क्रास करता था।

मुकदमा संख्या 98/2024 धारा 467, 468, 471,420 व 14 विदेशी अधिनियम के तहस केस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

Published : 
  • 10 May 2024, 4:11 PM IST

Related News

No related posts found.