Cocaine: राजधानी में ड्रग्स का विदेशी कनेक्शन,दिल्ली हवाई अड्डे से नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार

देश में 18 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे पर एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया। सीमाशुल्क के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 5:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश में 18 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे पर एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया। सीमाशुल्क के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को अदीस अबाबा से यहां पहुंचने पर आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर रोका गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि 18 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 1.2 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया जिसे उसने अपने बैग में छिपाकर रखा था। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

No related posts found.