माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे के घर छापेमारी, करोड़ों के विदेशी हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के दिल्ली के बंगले से भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

विदेशी कारतूस
विदेशी कारतूस


लखनऊ: जेल में बंद मुख्तार अंसारी  के बेटे के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित आवास पर लखनऊ क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित अब्बास अंसारी के बंगले पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को इटली, आस्ट्रिया, स्लोवेनिया मेड रिवाल्वर, बन्दूक और कारतूस मिले, यही नही इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल बंदूक बरामद की गई।

मैग्नम की रायफल, अमेरिका मेड रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल भी बरामद की गई। ऑस्ट्रेलिया की बनी मैगजीन और साढ़े चार से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ेंः 72 घंटे बाद भी भ्रष्टाचार में निलंबित आईएएस पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, देखिये कैसे बहाना बना रहे हैं अफसर?  

12 अक्टूबर को लखनऊ के महानगर कोतवाली में अब्बास अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि अब्बास ने एक ही शस्त्र लाइसेंस पर धोखाधड़ी से पांच असलहे खरीदे। इतना ही नहीं उन पर फर्जीवाड़ा कर आर्म्स लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर कराने का भी मुकदमा दर्ज है। इस बरामदगी के बाद कहा जा रहा है कि नेशनल शूटर रहे अब्बास अंसारी को पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है।
 










संबंधित समाचार