फर्जी वीजा, पासपोर्ट पर भारत में बसना चाहता था विदेशी अभियुक्त, अब दो वर्ष भारतीय जेल में बिताएगा अमेरिकी नागरिक

महराजगंज जनपद के सोनौली थाना क्षेत्र में पकडे गए विदेशी नागरिक को कोर्ट ने दो वर्ष कारावास तथा नब्बे हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 9:26 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): सोनौली थाना क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-1 जनपद महराजगंज ने सजा सुनाई है।

अब इस विदेशी नागरिक को दो वर्ष भारतीय जेल में व्यतीत करने पड़ेंगे।

कोर्ट ने इस अभियुक्त पर नब्बे हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

अर्थदंड न देने की दशा में इसे एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। 
यह रहा पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार स्काट बायड क्नोक्स पुत्र एलन बायड क्नोक्स निवासी 135 फ्रंड ग्रोव रोड स्लिंगरलैण्ड अमेरिका को फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में यात्रा करना व रहने का दोषी पाया गया है।  

Published :