योगी के राज में भी नहीं बन पा रहा मंदिर, देना पड़ रहा है धरना..

लखनऊ में मंदिर निर्माण के चलते युवक ने सीएम योगी से मुलाकात करनी चाही लेकिन पुलिस ने मिलने की इजाजत नहीं दी और इसी वजह से वो अनशन पर बैठ गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2017, 1:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी मे योगी सरकार बनने पर यहां के लोग अपनी हर तरह की मांगो को लेकर राजधानी में उनसे मिलने आ रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स थाना लालगंज, ग्राम बरतनिया के श्यामजी हैं। जो अपनी जमीन में एक शिव मन्दिर का निर्माण कराना चाहते हैं लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों की वजह से नही करा पा रहे हैं।

धरना प्रदर्शन करते लोग

श्यामजी का कहना है कि गांव का लेखपाल दीलिप श्रीवास्तव गांव के ही दबंग चन्द्र प्रकाश से मिला हुआ है और उसी के इशारे पर मन्दिर नही बनने दे रहा है। श्यामजी पहले सीएम से उनके जनता दरबार में मिलने गया लेकिन सीएम के कानपुर चले जाने की वजह बता कर पुलिस ने उन्हें सीएम से मिलने की इजाजत नहीं दी। इस पर वह जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे अनशन पर सीएम से मिलने की मांग को लेकर बैठ गया। उसकी मांग है की प्रशासन मंदिर बनने दें और योगी खुद उस मंदिर का उद्घाटन करें।

Published : 

No related posts found.