फुटबॉल महासंघ ने केरला ब्लास्टर्स की अपील खारिज की, जानिये अनुशासनहीनता से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने केरला ब्लास्टर्स की वह अपील शुक्रवार को खारिज कर दी जो उसने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ मैच के दौरान अनुशासनहीनता और मैच रद्द करने के लिए उस पर लगाए गए चार करोड़ रुपए जुर्माने के खिलाफ दायर की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ


नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने केरला ब्लास्टर्स की वह अपील शुक्रवार को खारिज कर दी जो उसने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ मैच के दौरान अनुशासनहीनता और मैच रद्द करने के लिए उस पर लगाए गए चार करोड़ रुपए जुर्माने के खिलाफ दायर की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एआईएफएफ की अपील समिति ने इसके साथ ही ब्लास्टर्स के मुख्य कोच इवान वुकुमानोविच की पांच लाख रुपये के जुर्माने और उन पर लगे 10 मैचों के प्रतिबंध के खिलाफ अपील को भी खारिज कर दिया।

अपील समिति ने इन दोनों मामलों में अनुशासन समिति के पिछले फैसलों को बरकरार रखा है और दो सप्ताह के अंदर जुर्माना भरने के लिए कहा है।

आईएसएल का तीन मार्च को खेला गया प्लेऑफ मैच तब विवादों में फंस गया था जब केरला ब्लास्टर्स की टीम यह दावा करते हुए मैदान से बाहर चली गई थी कि सुनील छेत्री का अतिरिक्त समय में किया गया विजयी गोल वैध नहीं है।

उसने दावा किया कि मैच के रेफरी क्रिस्टल जॉन ने सुनील छेत्री के फ्री किक लेने से पहले सीटी बजा दी थी और उसके खिलाड़ी तैयार नहीं थे। अतिरिक्त समय में बढ़त बनाने के कारण बेंगलुरू एफसी को 1-0 से विजेता घोषित कर दिया गया था और उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई।










संबंधित समाचार