ट्रेनों में बढ़ाए गए खाने के दाम, किराये पर भी दिखेगी असर

भारतीय रेलवे ने राजधानी, शताब्दी एवं दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को दिये जाने वाले भोजन और अन्य मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में मिलने वाले खाने के दाम बढ़ा दिये हैं।

Updated : 16 November 2019, 10:30 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने राजधानी, शताब्दी एवं दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को दिये जाने वाले भोजन और अन्य मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में मिलने वाले खाने के दाम बढ़ा दिये हैं। लेकिन गरीब यात्रियों के लिए 20 रुपए के जनता खाने की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गयी है।

यह भी पढ़ें: रेलवे की घोषणा, एक्सप्रेस गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेल मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस बदलाव से राजधानी, शताब्दी एवं दूरंतो एक्सप्रेस के किराये में तीन से लेकर नौ प्रतिशत तक की वृद्धि होगी जो 29 मार्च 2020 से प्रभावी होगी जबकि मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में भोजन के दामों में वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। (वार्ता)

Published : 
  • 16 November 2019, 10:30 AM IST

Advertisement
Advertisement