यूपी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने कुछ इस तरह किया भगवान शिव का पूजन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, भगवान शिव की नगरी काशी तथा प्रयागराज समेत राज्य के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया।

शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, भगवान शिव की नगरी काशी तथा प्रयागराज समेत राज्य के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के दूसरे सोमवार पर कल भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। लखनउ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, झांसी, मेरठ, बाराबंकी तथा जौनपुर समेंत सभी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोग भगवान शिव की अराधना में लीन हैं। इस बार सावन में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ग्रह-नक्षत्रों की अद्भुत जुगलबंदी से भगवान शिव की स्तुति का दुर्लभ संयोग भी है। शिव का ध्यान, पूजन, भजन, अभिषेक दर्शन करना अत्यंत पुण्यकारी होगा।

वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से भक्त लाइन में लगकर अपनी बारी का इन्तजार करते देखे गये। मंदिर के चारों तरफ लम्बी-लम्बी कतार लगी हैं। पुलिस तथा मंदिर प्रशासन की देखरेख में यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये है। कोरोना वायरस के चलते भगवान शिव के दूर से ही दर्शन करने की इजाजत दी गयी है। किसी को छूने की इजाजत नही है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवालयों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर मंदिर के गेट पर सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग का प्रबंध किया गया है। मॉस्क लगाने वाले श्रद्धालु को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

राजधानी लखनऊ में मनकामनेश्वर मंदिर में भक्तो की भीड़ सुबह चार बजे से देखी गयी। यहां पर मंदिर के गेट पर ही अरघा बनाया गया है, जहां से जलाभिषेक किया जा रहा है। मंदिर के गर्भ गृह में जाने पर रोक है। यहां पर मास्क लगाकर ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकते हैं। इसके अलावा चौक के कोनेश्वर मन्दिर, ठाकुरगंज के कल्याण गिरि मन्दिर, रकाबगंज के सिद्धिनाथ मन्दिर नागेश्वर मन्दिर, लालकुआं स्थित महाकालेश्वर मन्दिर, ठाकुरगंज के मांपूर्वी देवी एवं महाकालेश्वर मन्दिर में भी शिव भक्तों ने मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये दर्शन किए।

बाराबंकी में सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए कैलाश आश्रम मंदिर, नागेश्वर नाथ मंदिर कंकडेश्वर मंदिर, दूधेश्वर महादेव मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं।

प्रयागराज में सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त पूजन-अर्चन और जलाभिषेक को जुटे हैं। दर्शन-पूजन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। यहां के मनकामेश्वर मंदिर के साथ ही दारागंज के नागवाशुकी मंदिर तथा सिविल लाइन्स के मंदिर में लोग कतार में लगकर भगवान शिव का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु अपने आराध्य महादेव का जलाभिषेक और पूज-अर्चाना के लिए सुबह से ही प्रमुख शिवालयों और मंदिरों पर श्रद्धालु मास्क लगाए पहुंचना शुरू कर दिए। नियंत्रण के लिए पुलिस का कड़ा पहरा लगा रखा है।(वार्ता)










संबंधित समाचार