Weather Update: दिल्ली में कोहरे और धुंध से बेहाल हुए लोग, बर्फबारी से फिर लौटी ठंड

राजधानी दिल्ली में सालों बाद फरवरी महीने की इतनी ठंड भरी शुरुआत हुई है। कोहरे के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। जानें ताजा मौसम के हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2021, 11:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जहां एक ओर फरवरी में लोग ठंड से राहत की उम्मीद जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

मंगलवार को दिल्ली में धुंध और ठंड से लोग बेहाल नजर आए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन के तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। जबकि, सुबह लोगों को अच्छी-खासी ठंड झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी मौसम का यही रुख देखने को मिलेगा। जबकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चार और पांच तारीख को हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में भी थोड़ा इजाफा होगा।

वहीं बाकी राज्यों में ठंड का कहर जारी है। बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके में अगले 24 घंटे के दौरान शीत लहर चलने का अनुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों में घने से अति घने कोहरे का अनुमान है। उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छा सकता है।