महराजगंज में फर्जी प्रेस लिखे गाड़ियों की बाढ़, कार सीज, चार रंगबाज गिरफ्तार, मचा कोहराम

पत्रकारिता के नाम पर दलाली करने वालों की महराजगंज में बाढ़ आ रखी है। जिसे देखो अपनी गाड़ी पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखा रुआब गांठने निकल पड़ रहा है। ऐसे चार रंगबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 24 April 2020, 4:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघुली पुलिस ने एक शानदार काम किया है। फर्जी तरीके से अपनी गाड़ी पर एक मीडिया संस्थान का नाम लिख घूमना चार रंगबाजों को महंगा पड़ गया है। चारों पर गंभीर धाराओं में मकदमा ठोंक जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: किसकी शह पर घूम रहे थे फर्जी प्रेस लिख चारों रंगबाज? गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक बांकेलाल गुप्ता पुत्र राजेन्द्र, वार्ड नंबर 8 घुघुली; मुक्तेश्वर चंद्र जायसवाल पुत्र सुभाष चंद्र, ग्राम- रामपुर बल्डीहा; मो. रफीक पुत्र इशहाक, ग्राम- रामपुर बल्डीहा और रामप्रसाद पुत्र गजेद्र, ग्राम पौहरिया एक कार में सवार होकर सड़क पर घूम रहे थे। लॉकडाउन की सख्ती में पुलिस चेकिंग में पता चला कि कार TUV 300 नंबर UP 56 V 6363 पर एक सफेद पेपर पर एक मीडिया संस्थान का नाम लिखा है। यही नहीं गाड़ी पर बीएसएफ का भी स्टीकर चिपका मिला। 

जब इन रंगबाजों से दरोगा स्वतंत्र कुमार सिंह और सिपाही विनोद सिंह, अरुण कुमार रोहित कुमार और सौरभ चंद्र वर्मा ने सुभाष चौक, घुघुली में कड़ाई से पूछताछ की तो इनकी पोल-पट्टी खुल गयी। कोई कागजात न दिखा पाने पर इनको पुलिस थाने ले आय़ी, चालान एप में जांच हपई तो पता चला कि न तो गाड़ी रजिस्टर्ड है और न ही चेचिस आदि। 

फिर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 59/2020 धारा 188, 269, 419, 420, 467, 471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया और चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया। 

महराजगंज जिले में लॉकडाउन की सच्ची और विश्वसनीय खबर मतलब सिर्फ और सिर्फ़ डाइनामाइट न्यूज़, मुफ्त में डाउनलोड करें मोबाइल एप https://www.dynamitenews.com/mobile

 

Published : 
  • 24 April 2020, 4:40 PM IST

Related News

No related posts found.