Uttar Pradesh: सिद्वार्थनगर, बस्ती में बाढ़ से हालात गंभीर; अशोगवा मदरहवा बांध टूटा, सैकड़ों गांव जलमग्न

उत्तर प्रदेश में बीते कुद दिनों से हो रही बारिश के कारण बस्ती और सिद्वार्थनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इस इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं। इस बीच बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से सिद्धार्थनगर स्थित अशोगवा मदरहवा बांध टूट गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2022, 3:52 PM IST
google-preferred

सिद्वार्थनगर/बस्ती: उत्तर प्रदेश में बीते कुद दिनों से हो रही बारिश के कारण बस्ती और सिद्वार्थनगर जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को इस इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाले हैं। इस बीच बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने से सिद्धार्थनगर स्थित अशोगवा मदरहवा बांध टूट गया, जिससे सैकड़ों गांवाें में पानी भर गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में बाढ़ के पानी में बहे एक ही परिवार के 4 लोग, मामले को दबाता रहा प्रशासन

जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। पानी का लगातार दबाव बढ़ने से अशोगवा मदरहवा बांध में दरार आने से पानी का रिसाव होने लगा।

यह भी पढ़ें:  लगातार बारिश से महाव नाला खतरे के निशान से ऊपर, जर्जर बांध टूटने के कगार पर, भगवान भरोसे किसान

इस बांध के टूटने से आसपास के सैकड़ों गांव पानी से घिर गये हैं। प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। (वार्ता) 

No related posts found.