मनोज वैभव जेम्स के शेयर की सपाट शुरुआत

डीएन ब्यूरो

आभूषण विक्रेता कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के शेयर निर्गम मूल्य 215 रुपये पर ही मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनोज वैभव जेम्स के शेयर की सपाट शुरुआत
मनोज वैभव जेम्स के शेयर की सपाट शुरुआत


नयी दिल्ली: आभूषण विक्रेता कंपनी मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के शेयर निर्गम मूल्य 215 रुपये पर ही मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर 215 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में बीएसई पर यह निर्गम मूल्य से 3.20 प्रतिशत चढ़कर 221.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

वहीं एनएसई में 3.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 222 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें | फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर ने सपाट शुरुआत के बाद की वापसी

शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,062.43 करोड़ रुपये रहा।

मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 2.25 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम और 28,00,000 इक्विटी शेयर की बिक्री की पेशकश की गई थी। इस पेशकश के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

यह भी पढ़ें | LIC Share: एलआईसी का शेयर आठ प्रतिशत गिरकर हुआ सूचीबद्ध

दक्षिण भारत में एक क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड के रूप में कार्यरत मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है। इसके दोनों राज्यों में 13 शोरूम हैं।

 










संबंधित समाचार