खागा तहसील के धाता केवटमई पावर हाउस में आग की लपटें, मची अफरा तफरी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के खागा तहसील स्थित धाता केवटमई पावर हाउस में अचानक अफरा तफरी मच गई। चारों ओर आग की लपटें देखी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग लगने से बिजली आपूर्ति हुई बाधित
आग लगने से बिजली आपूर्ति हुई बाधित


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की खागा तहसील के धाता क्षेत्र में स्थित केवटमई पावर हाउस में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। पावर हाउस में मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

आग लगने से मशीनें क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें | फतेहपुर और बांदा जनपद के राहगीरों पर आई बड़ी मुसीबत, जानें क्या है पूरा मामला

आग लगने से पावर हाउस की आउटगोइंग और इनकमिंग मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे हरदवां और बेलई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पावर हाउस के जेई अजय कुमार ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की लाइन में फाल्ट होने से आग लगी है। हालांकि कर्मचारियों की सजगता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल दो फीडर की लाइनें प्रभावित हैं, जिनकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; दो घायल

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और जल्द ही प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।










संबंधित समाचार