PM Modi: अब ट्विटर पर भी मोदी के प्रशंसक बढ़ें, बना बड़ा रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और उनके प्रशंसकों की संख्या पांच करोड़ पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और उनके प्रशंसकों की संख्या पांच करोड़ पर पहुंच गई है। मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल के अनुसार उनके प्रशंसकों की संख्या पांच करोड़ पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें |
International: ट्विटर और इंस्टाग्राम ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट किया ब्लॉक, दी ये चेतावनी
ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप उनके अभी भी काफी आगे हैं। ट्रंप के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या छह करोड़ 41 लाख है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर प्रशंसक तीन करोड़ 84 लाख हैं। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ट्विटर फोलोवर्स एक करोड़ 52 लाख हैं। शाह मई 2013 में ट्विटर से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर प्रतिबंध को लेकर एलन मस्क का बड़ा बयान आया सामने, कही ये बातें
मोदी की तुलना में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या काफी कम है। वायनाड से सांसद गांधी के ट्विटर प्रशंसक एक करोड छह लाख हैं।गांधी अप्रैल 2015 से ट्विटर पर सक्रिय हैं।(वार्ता)