

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नदी में नहाते समय पांच बच्चों के डूबने से मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नदी में नहाते समय पांच बच्चों के डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एन के जे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द से एक किलोमीटर दूर गर्रा घाट पर पांच बच्चे अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गये थे। इस बीच नदी में नहाते समय डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: घुघली में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, बाला छत्र घाट पर डूबा युवक
इस घटना में साहिल चक्रवर्ती, महपाल सिंह, सूर्या विश्वकर्मा, आयुष और अनुज सोनी की मौत हो गयी। बताया गया कि एक बच्चा जब नदी में डूब रहा था, तभी उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर सभी बच्चों के डूबने से मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में नदी में तीन युवक डूबे, एसडीआरएफ का रेसक्यू ऑपरेशन जारी
इस घटना की सूचना मिलते हुए एनडीआरएफ की टीम को जबलपुर से बुलायी गयी (वार्ता)
No related posts found.