UP में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, सऊदी करंसी और भारतीय पासपोर्ट बरामद
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने बांग्लादेशी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उन्नाव: रियाल का लालच देकर रायबरेली लालगंज के नई बस्ती निवासी कपड़ा व्यवसायी सोनू गुप्ता से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक भूकर ने आरोपितों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके बांग्लादेशी होने की बात कही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरोह के सरगना के पास बांग्लादेश व भारत का वीजा, बांग्लादेश की आइडी, पहचान पत्र, पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही उसने दिल्ली के पते से अपना आधार कार्ड भी बनवा रखा है।
पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के पास से पुलिस को बांग्लादेश से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। सभी उन्नाव में अलग-अलग जगहों पर किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। आइबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) ने भी सभी की जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
कपड़े के दुकानदार से गैंग ने की ठगी
रायबरेली जनपद के कस्बा लालगंज नई बस्ती निवासी सोनू गुप्ता की लालगंज में कपड़े की दुकान है। एक सप्ताह पूर्व उसकी दुकान पहुंची महिला ने करीब 600 से 700 रुपये कीमत के कपड़े खरीदे। भारतीय मुद्रा (रुपये) न होने की बात कहकर दुकानदार सोनू को 50 रियाल की एक नोट भुगतान के लिए दी।
दुकानदार ने 50 रियाल की एक नोट की कीमत की जानकारी अपने परिचितों से की तो 1155 रुपये पता चली। इस पर उसने झट से रियाल लेकर महिला को सामान दे दिया। एक दिन बाद फिर से वही महिला सोनू की दुकान पहुंची और 50 रियाल के 1500 नोट के बदले भारतीय मुद्रा देने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल
लाखों के लालच में दुकानदार ने किया सौदा
करीब 15 लाख के मुनाफे के लालच में सोनू ने 1.55 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। महिला ने दो अन्य साथियों की मदद से 21 फरवरी को सोनू को बीघापुर कस्बा के निकट वन विभाग कार्यालय के पास एक चाय की दुकान में बुलाया। सुबह सोनू गुप्ता अपने साथी लालगंज के ही पूर्व सभासद विकास गुप्ता के साथ बाइक से पहुंच गया। दो युवक पैदल उससे मिलने पहुंचे और बैग देकर 1.55 लाख रुपये लेकर चले गए।
बैग में जो रियाल की गड्डी मिली, उसमें ऊपर तो दो रियाल के नोट मिले, शेष नीचे दफ्ती के उसी साइज के टुकड़े लगे मिले। सोनू ने बीघापुर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज कराया था।