दलित युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र में दलित युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट में पांच लोग गिरफ्तार किए गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार


ठूंठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के चटिया गांव में विगत दिनों गैर समुदाय द्वारा दलित परिवार की बारात में जा रहे दूल्हे और उसके बहनों के साथ अश्लीन हरकत करते हुए प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाने का विरोध करने पर मारपीट की घटना सामने आई थी।  पुलिस द्वारा इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना में अब पांच आरोपियो ंको गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली ठूठीबारी के चटिया गांव में विगत दिनों एक दलित परिवार की बारात थी। जिसमें परछावन के लिए अभी बारात गांव के एक मंदिर तक पहुंची थी।

डीजे को लेकर विशेष पक्षों के द्वारा विरोध किया जाने लगा। उसी बीच कुछ युवकों द्वारा एक दर्जन से अधिक के संख्या में युवतियों के साथ जबरिया डांस करने लगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 20 हजार की सुपारी लेकर की गयी पूर्व ग्राम प्रधान पति की हत्या, हथियारों संग 3 आरोपी गिरफ्तार

लोगों को आईं चोटें

युवतियों द्वारा मना करने पर प्राइवेट जगहों पर हाथ लगाते हुए अश्लील हरकत करने लगे। मना करने पर लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें दूल्हा और उसके परिवार के लोगों को चोटें आ गई।

आरोपियों को जेल भेजा गया

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े.. वृद्ध को आई गंभीर चोटें

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें तीन नाबालिक आरोपी थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय पेश किया और रिमांड की मांग की। जिस पर न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।










संबंधित समाचार