

प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी महिला विशेषज्ञ को केंद्र सरकार ने पहली बार PESB प्रमुख बनाया है। देश की टॉप बिजनेस वुमन में शुमार मल्लिका श्रीनावसन को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। डाइनामाइट न्यूज के बार में जानिये उनके बारे में
नई दिल्ली: देश की टॉप बिजनेस वुमन में शुमार और निजी क्षेत्र की कंपनी ट्रैक्टर एंड फॉर्म इक्यूपमेंट (TAFE) लिमिटेड की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मल्लिका श्रीनिवासन को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ को पीईएसबी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
पीईएसबी प्रमुख के पद पर मल्लिका श्रीनिवासन का कार्यकाल तीन साल या 65 वर्ष तक की उम्र के प्रभावी होगा। नियुक्ति समिति की ओर से उनके नाम को मंजूरी दे दी गई है। कार्मिक मंत्रालय ने इस आशय के आदेश भी जारी कर दिये हैं।
मल्लिका श्रीनिवासन के साथ ही वर्तमान में लोक उद्यम विभाग में सचिव और 1985 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश को पीईएसबी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में सार्वजनिक उद्यमों के विभाग में सचिव के रूप में तैनात हैं। उनकी नियुक्ति भी तीन साल या 65 वर्ष के लिये प्रभावी होगी।
पीईएसबी में एक अध्यक्ष और तीन पूर्णकालिक सदस्य शामिल होंगे। एम के गुप्ता और रिटायर्ड एडमिरल शेखर मितल पीईएसबी के दो अन्य सदस्य हैं।
No related posts found.