Supreme Court: इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ ली शपथ, देखिये तस्वीरें

सुप्रीम कोर्ट के लिए आज एतिहासिक दिन है। देश में इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ शपथ ली, जिसमें तीन महिला जज भी शामिल है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2021, 12:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के सुप्रीम कोर्ट के लिए आज एतिहासिक दिन है। देश के इतिहास में आज पहली बार ऐसा हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ शपथ ली। शपथ लेने वालों में तीन महिला जज भी शामिल है। शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर आयोजित किया गया और इसका सीधा प्रसारण भी किया गया। 

कॉलेजियम की सिफारिश के बाद हुए इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोहा के बाद सुप्रीम कोर्ट को आज 9 नए जज मिले हैं। इसमें तीन महिला जज भी शामिल हैं।

 

इसी शपथ ग्रहण के साथ यह भी लगभग साफ हो गया कि देश को सितंबर 2027 में जस्टिस बी.वी. नागरत्ना पहली महिला चीफ जस्टिस मिलने वाली हैं। 

शपथ लेने वाले सुप्रीम कोर्ट के 9 नये जजों की सूची

1) जस्टिस ओका
2) जस्टिस विक्रम नाथ
3) जस्टिस जे.के. माहेश्वरी
4) जस्टिस हिमा कोहली
5) जस्टिस बी.वी. नागरत्न
6) जस्टिस सी. टी. रविकुमार
7) जस्टिस एम.एम. सुंदरेश
8) जस्टिस बेला एम त्रिवेदी
9) जस्टिस पीएस नरसिम्हा

बता दें कि कॉलेजियम ने ही इन 9 नामों की सिफारिश की थी। फिर केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसको हरी झंडी दिखा दी थी, जिसके बाद आज सभी ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।