रायबरेली: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जेल में मचा हड़कंप

दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन बन्दी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 November 2024, 8:56 AM IST
google-preferred

रायबरेली: दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन एक बन्दी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की खबर जैसे ही जेल प्रशासन को लगी, जेल में अफरा तफरी मच गई। सदर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम जानकारी पाकर जेल पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 28 साल का वारिस रायनी पुत्र आरिफ रायनी निवासी गाँव कंचना थाना मोहनगंज जिला अमेठी दहेज हत्या के मामले में पिछले 5 साल से विचारधीन कैदी के रूप में रायबरेली जेल में बंद था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन जेल में बने टेलीफोन बूथ से उसने अपने पिता से बातचीत की। जिसके बाद वह अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया। शाम करीब 5 बजे उसने अपने गमछे से नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक गया। 

जांच में जुटी फारेंसिक टीम

जेल प्रशासन का कहना है कि जब शाम को बैरक के अंदर कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि एक कैदी लापता है। उसे खोजा गया तो उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला। तुरन्त इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर आ गई। शव के परीक्षण करके उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मामले की जांच करती पुलिस 

वहीं जांच करने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सदर तेजस्वी  त्रिपाठी ने बताया कि जेल में एक बन्दी की मौत हुई है। वह अमेठी जनपद का निवासी था। सीसीटीवी में देखा गया कि मृतक वारिस मरने से पहले जेल में जहाँ खेती होती है उधर चला गया। जिधर सीसीटीवी से दिखाई नही देता उधर उसने जाकर पेड़ से अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

तेजस्वी  त्रिपाठी ने बताया कि जेल प्रशासन, स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक द्वारा शव को नियमानुसार पेड़ से उतार कर पीएम के लिये भेजा गया है।  कैदी दहेज हत्या के मामले में विचाराधीन था। घटना से पहले उसने अपने घरवालों से फोन के माध्यम से बात की थी।

Published : 
  • 29 November 2024, 8:56 AM IST

Advertisement
Advertisement