देश की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी, 1626 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

देश में 18वीं लोकसभा के लिये सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा के लिये सात चरणों में हो रहे आम चुनाव के लिये शुक्रवार को पहले चरण के मतदान शुरू हो गया हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग बूथों और मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम को 6 बजे तक चलेगी। 

लोकसभा चुनाव के लिए पहले देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 लोकसभा सीटों के लिये मतदान हो रहा है। 102 सीटों पर कुल 1626 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और आज की वोटिंग से इन सभी की किस्मत का फैसला होगा। 

पहले चरण के चुनाव में 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 1 पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी

देश में सबसे अधिक संसदीय सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए कल मतदान होना है। 

उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली समेत कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। यहां शांतिपूर्ण और अधिकतम मतदान करना एक बड़ी चुनौती है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है और आर्मी व एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा में पेश हुआ कराधान कानून विधेयक

वोटिंग के लिये मतदान केन्द्रों और पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यस्था और जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराई गई है।  मतदाताओं और मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेडिकल किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। 

शुक्रवार शाम को 102 लोकसभा सीटों पर कुल 1626 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जायेगी और नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।










संबंधित समाचार