महराजगंज के नये SP सोमेन्द्र मीणा का पहला इंटरव्यू डाइनामाइट न्यूज़ पर, देखिये क्या बोले पुलिस कप्तान

डीएन संवाददाता

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। महराजगंज के नये एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ को अपना पहला इंटरव्यू दिया। देखिये क्या बोले एसपी



महराजगंज: उत्तर प्रदेश कैडर के आपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी सोमेन्द्र मीणा को महराजगंज जनपद का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। जिले के नये एसपी के रूप में सोमेन्द्र मीणा ने डाइनामाइट न्यूज को अपना पहला इंटरव्यू दिया। इस मौके पर उन्होंने आईपीएस बनने से लेकर जनपद में कानून व्यवस्था की चुनौतियों पर बातचीत की।   

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में नये पुलिस कप्तान ने कहा है जिले की स्थानीय मुद्दों का अभी वे स्थलीय और बारीकी मुआयना तो नहीं कर सके हैं लेकिन जो कुछ उन्हें जानकारी मिली है, वह सीमा से जुड़े मामले, खासकर भारत-नेपाल सीमा से जुड़ी समस्याएं हैं। 

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था से जुड़े जो भी मामले सामने आएंगे, चाहे वे सीमा क्षेत्र के हों, बुजुर्गों, आम नागरिकों, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो अपराध आदि, जो भी सामने आएंगे सभी पर त्वरित विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।  

सीमा पर तस्करी के बढ़ते मामलों से संबंधित डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिये लोकल इंटेलीजेंस को मजबूत किया जायेगा। खुफिया नेटवर्क को सुदृढ़ बनाकर तस्करी के मामलों पर रोक लगाई जायेगी और उचित कार्रवाई की जायेगी।

सोमेन्द्र मीणा वर्ष 2017 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ है। 

सोमेन्द्र मीणा मूल रूप से राजस्थान के करौली जिले से हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय सवाई माधोपुर से हुई।  

आईपीएस अफसर के रूप में उनकी पहली नियुक्ति 18 दिसंबर 2017 को हुई थी।










संबंधित समाचार