हिंदी
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेदी से वायरल हो रहा है। यहां पिता की डांट से नाराज युवक रेल पटरी पर लेट गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिता की डांट से नाराज एक युवक ने जो कदम उठाया, उससे एक बार हर कोई सकते में आ गया। IIT का छात्र पिता ने डांट के बाद नाराज होकर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां सुसाइड करने के इरादे से रेल की पटरी पर लेट गया। युवक के रेल पटरी पर लेटने से वहां अफरातऱफरी मच गई। हालांकि, युवक को पटरी पर देख तुरंत GRP मौके पर पहुंची और उसे समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया।
सुसाइड करने के लिए रेल की पटरी पर लेटने वाले इस युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन का है और रेल पटरी पर लेटने वाला युवक नजदीक के गांव हिमांयूपुर का रहने वाला है, जिसका नाम अनुज बताया जा रहा है। अनुज IIT का छात्र है।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर अनुज की अपने पिता से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में उसके पिता ने कह दिया कि अब अपना मुंह मत दिखाना। इस बात से छात्र बेहद आहत हो गया। उसने जान देने का फैसला कर लिया और सीधा फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गया। हालांकि जीआरपी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अनुज को पटरी से उठा लिया और उसकी जान बच गई।
No related posts found.